उत्तर प्रदेश में भूखण्ड/गाटे की वादग्रस्त स्थिति कैसे जानें? देखें पूरी प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में भूमि से जुड़े लगभग सभी कार्यों के ऑनलाइन हो जाने की वजह से प्रदेशवासियों को काफी लाभ मिला है, जहां पहले राज्य के नागरिक जमीन से जुड़े किसी भी कार्यों के लिए ग्राम लेखपाल के दफ्तरों में जाया करते थे वहीं अब भूलेख पोर्टल के शुरू हो जाने के बाद से अब नागरिक भूमि से जुड़े ज्यादातर कार्य ऑनलाइन ही कर ले रहे हैं।

यूपी भूलेख पोर्टल पर वैसे तो कई सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन आज हम इसपर मौजूद सबसे महत्वपूर्ण सुविधा “भूखण्ड/गाटे की वाद ग्रस्त स्थिति” जानने के बारे में चर्चा करेंगे और आपको बताएंगे कि आप कैसे यह जान सकते हैं, कि आपका भूखंड वादग्रस्त है या नहीं, तो पूरी जानकारी के लिए इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहें।

भूखण्ड/गाटे की वादग्रस्त स्थिति जानने की प्रक्रिया

प्रदेश में नागरिकों की जमीन पर किसी करने से कोई वाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, ऐसे में नागरिक अपने जमीन पर चल रही वाद की स्थिति को देखना चाहते हैं, तो उसके लिए उन्हें निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करने की जरूरत है-

  • सबसे पहले यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट – https://upbhulekh.gov.in/ पर विजिट करें।
  • इसके बाद नागरिक होमपेज पर दिए गए विकल्प “भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने” पर क्लिक कर दें।
उत्तर प्रदेश में भूखण्ड/गाटे की वादग्रस्त स्थिति
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, इस नए पेज पर आप अपने जिले, तहसील, और गांव का चुनाव कर लें।
  • इसके बाद आप उस गाटा संख्या / भूखंड संख्या को दर्ज करें, जिसके वाद की स्थिति आप देखना चाहते हैं।
  • दर्ज करने के बाद आप “गाटा प्रस्थिति” पर क्लिक कर दें।
गाटा प्रस्थिति
  • इसके बाद आपको “राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली” के पोर्टल पर भेज दिया जाएगा।

ऐसे में अगर आपका गाटा वादग्रस्त है, तो नीचे आप अपने गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति देख पाएंगे।

RCCMS UP पोर्टल के जरिए भूखण्ड/गाटे की वादग्रस्त स्थिति जानने की प्रक्रिया

आपके पास कंप्यूटरीकृत वाद संख्या है, तो आप सीधे RCCMS पोर्टल यूपी के जरिए अपने गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति देख सकते हैं, इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

RCCMS UP Portal
  • इसके बाद नए पेज पर अपनी वाद संख्या को दर्ज करें और “प्रदर्शित करें” विकल्प पर क्लिक कर दें।
वाद की खोज

इसके अलावा अगर आपके पास आपकी वाद संख्या मौजूद नहीं है, तो आप “भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने” विकल्प पर क्लिक करें, और जनपद, तहसील, गांव का नाम और गाटा संख्या दर्ज करके अपने गाटा की स्थिति जान सकते हैं।

गाटे की वादग्रस्त स्थिति

अब आपके सामने आपके भूखंड के वादग्रस्त होने की स्थिति आ जाएगी, उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी.