UP Khasra और UP Khatauni Online भूलेख पोर्टल से कैसे निकालें? जानें पूरी प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश बोर्ड यूपी भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन जांच और सत्यापन के लिए ऑनलाइन प्रमाण पत्र सत्यापन प्रदान कर रहे हैं, जिन्हें खसरा / खतौनी के नाम से जाना जाता है। गौरतलब है कि जमीन से संबंधित कागजात बनवाने के लिए लोग अपने पास के तहसील और लेखपाल के पास जाते हैं। लेकिन अब सभी चीजें ऑनलाइन होने की वजह से उन्हें इनके पास जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। अब उत्तर प्रदेश के नागरिक घर बैठे ही जमीन से जुडी जानकारी UP Bhulekh और UP Bhunaksha पोर्टल पर देख सकते हैं.

उत्तरप्रदेश सरकार ने जमीन रिकॉर्ड (Land Record), खसरा, खतौनी, इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए अधिकारिक वेबसाइट – Bhulekh की शुरुआत की है, ताकि किसी भी नागरिक को B-1 जमीन रिकॉर्ड, खसरा, खतौनी, इत्यादि निकलवाने के लिए CSC केन्द्रों का चक्कर ना लगाना पड़े और घर बैठे ही आप अपने मोबाइल फोन से जमीन रिकॉर्ड, खसरा, खतौनी, इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर पाएं।

मोबाइल से जमीन रिकॉर्ड (Land Record), खसरा, खतौनी, इत्यादि निकालने बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। जिससे वे केन्द्रों का चक्कर लगाते हैं, तो आज हम आप सभी को मोबाइल से जमीन रिकॉर्ड, खसरा, खतौनी, इत्यादि निकालने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

Bhulekh UP खतौनी की नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

Bhulekh UP खतौनी की नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से नीचे दी गई है-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://upbhulekh.gov.in/ पर विजिट करें।
  • यहां नीचे विकल्प “खतौनी (13 कॉलम) की नकल देखें” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब आपको वेरीफिकेशन के लिए कैप्चा दर्ज करना है।
  • अब आपको  जिला,  तहसील ग्राम आदि का चुनाव करना होगा ग्राम का चुनाव करने के बाद आपको खातेदार का नाम खोजना होगा जिसके 4 तरीके बताए हैं – खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें, भूलेख खाता संख्या द्वारा खोजें, खातेदार के नाम द्वारा खोजें, नामांतरण दिनांक से खोजें।
खाता खोजें
  • किसी एक तरीके का प्रयोग करें और अब उद्धरण देखें  टैब पर क्लिक करें । अब आपके सामने आपकी खसरा खतौनी की ऑनलाइन खाता विवरण प्रतिलिपि भूलेख उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदर्शित कर दी जाएगी।
खाता विवरण

राजस्व ग्राम खतौनी का कोड कैसे जानें?

  • राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - https://vaad.up.nic.in/ पर जाएँ।
  • आपको होम पेज पर “राजस्व ग्राम खतौनी का कोड” के लिंक पर क्लिक करें।
खतौनी कोड
  • अब आपको नए पेज में अपना जिला, तहसील का नाम, गांव का नाम चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके राजस्व ग्राम खतौनी का कोड प्रदर्शित होगा।

इस तरह से आप अपने राजस्व ग्राम खतौनी का कोड देख सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप चाहें तो e-Sathi पोर्टल से भी खतौनी की नकल देख सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया हमने नीचे इस लेख में समझाई है, लेकिन उससे पहले जान लें कि खतौनी में कौन-कौन सी जानकारियां निहित होती हैं-

खतौनी पर उपलब्ध जानकारियों की सूची निम्नलिखित है –

  • जिला का नाम
  • तहसील का नाम
  • परगना का नाम
  • गांव का नाम
  • भूमि के मालिक का नाम
  • भूमि का क्षेत्रफल (हेक्टेयर में)
  • खाता संख्या
  • खसरा संख्या

e-Sathi पोर्टल से खतौनी की नक़ल निकालने की प्रक्रिया

e Sathi UP पोर्टल से अगर कोई नागरिक खतौनी देखना चाहता है, तो उसके लिए उसे निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आप e-Sathi आधिकारिक पोर्टल – https://esathi.up.gov.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद ई–साथी पोर्टल के होमपेज पर पहुंच जाएंगे, हालांकि यहां आपको अब अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, तो आप जल्द से रजिस्ट्रेशन कर लें।
UP Khasra और UP Khatauni Online भूलेख पोर्टल से कैसे निकालें?
  • हालांकि आप इस पोर्टल पर अगर रजिस्टर्ड हैं, तो आप लॉगिन करें, लॉगिन करने के लिए आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां आप“राजस्व एवम् पंचायती राज विभाग” वाले अनुभाग में“खतौनी की नकल” विकल्प पर क्लिक कर दें।

अब नए पेज पर आपको उसमें निम्नलिखित जानकारियों को दर्ज करना होगा-

  • जिला का नाम
  • तहसील का नाम
  • गांव का नाम
  • खाता संख्या
  • आवेदक का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • भाग संख्या

फिर इसके बाद आपको नीचे स्थित “डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी के लिए क्लिक करें” वाले बटन पर क्लिक कर दें।

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर खतौनी प्रकट हो जाएगी, फिर आप स्क्रीनशॉट या अपने कम्प्यूटर के जरिए प्रिंट बटन का इस्तेमाल करके प्रिंट कर सकते हैं।
  • क्लिक करने के उपरांत आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप “राजस्व एवम् पंचायती राज विभाग” वाले अनुभाग में पहुंचकर “खतौनी की नकल”, पर क्लिक करें।

फिर आपको उसमें निम्नलिखित चीजों को भरना होगा –

  • जिला का नाम
  • तहसील का नाम
  • गांव का नाम
  • खाता संख्या
  • आवेदक का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • भाग संख्या
UP Khasra और UP Khatauni Online भूलेख पोर्टल से कैसे निकालें?

इसके बाद आपको नीचे स्थित “डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी के लिए क्लिक करें” वाले बटन पर क्लिक करें, और आपके सामने आपकी खतौनी प्रस्तुत हो जाएगी, फिर आप स्क्रीनशॉट या अपने कम्प्यूटर के जरिए प्रिंट बटन का इस्तेमाल करके प्रिंट कर सकते हैं।