अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

ADVERTISEMENT

नक्शा एक जमीन का ऐसा प्रारूप होता है जो आपकी भूमि के बाउंड्री को प्रमाणित करता है। हर व्यक्ति के पास उसके खेत और जमीन जायदाद का नक्शा होना चाहिए, ताकि उसके साथ किसी प्रकार की ठगी ना हो सके। अगर आप भी अपने खेत का नक्शा प्राप्त करना चाहते हैं तो बता दें कि सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है।

आज से कुछ समय पहले खेत या किसी जमीन का नक्शा प्राप्त करने के लिए अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। आज आप अपना खेत का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं अगर आप अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें, जैसे सवाल से परेशान है तो आज के लेख में आपको कुछ सरल निर्देशों के बारे में बताएंगे जिनका पालन करके आप नक्शा प्राप्त कर सकते हैं।

खेत का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए क्या चाहिए?

अगर आप अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित वस्तुएं होनी चाहिए –

  • खेत का नक्शा देखने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर की सुविधा होनी चाहिए।
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • अपने खेत का खसरा नंबर मालूम होना चाहिए।
  • आपका खेत जिस इलाके में है उस गांव का नाम, और जिला का नाम पता होना चाहिए।

खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

किसी भी खेत का नक्शा यदि आप ऑनलाइन के माध्यम से देखना चाहते हैं, तो आपको नीचे में दिए हुए स्टेप को फॉलो करना है।

  • अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या PC के क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
  • नक्शा पाने के लिए आप UP Bhu Naksha वेबसाइट - https://upbhunaksha.gov.in/  पर विजिट करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट के ओपन होने पर आप अपने जिले, तहसील, मौजा और अपने गांव का चुनाव करें।
अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?
  • अगले पेज ओपन होने पर आपको उसमें दाहिनी तरफ खाता और खेशरा नंबर का ऑप्शन दिखेगा। वहां आपको अपने जमीन से संबंधित रकबा नंबर, रैयत का नाम आदि लिख कर सबमिट करना है।
  • सबमिट करते ही आप अपने खेत का नक्शा देख पाएंगे, और इसे आप प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट कर सकतें हैं।

खेत का नक्शा ऑफलाइन कैसे देखें

यदि आप अपने खेत का नक्शा ऑफलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं, या फिर कागजी तौर पर अपने खेत के नक्शे को प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे सूचीबद्ध तरीके से बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण करें।

  1. किसी भी जमीन से संबंधित नक्शा प्राप्त करने के लिए आपको अपने तहसील में जाना होगा।
  2. तहसील में जमीन से संबंधित कागजात को देखने के लिए सरकार के द्वारा नियुक्त अधिकारी होते हैं, जिन्हें तहसीलदार कहते हैं, उनसे संपर्क करें।
  3. अपने जमीन से जुड़े कागजातों के बारे में उन्हें अवगत कराएं।
  4. जिस कारणवश आप अपनी भूमि का नक्शा लेने के लिए गए हैं, उसका विवरण आवेदन के तौर पर लिखित रूप में दें।
  5. आप तहसीलदार के पास प्रूफ के लिए आधार कार्ड, आवासीय तथा अपने भूमि से संबंधित कुछ ऐसे दस्तावेज लेकर जाएं जिससे आप उन्हें विश्वास दिला सकें कि यह भूमि आप ही की है।
  6. तहसीलदार के द्वारा आपके पूरे डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करने के बाद वे आपको आपके जमीन से संबंधित नक्शा दे देंगे।
  7. नक्शा प्राप्त करने के बाद, आप उस नक्शे में उस खेत से संबंधित खाता नंबर, खेसरा नंबर,उस खेत का मौजा इन सभी के माध्यम से आप नक्शे में अपने खेत की जमीन का पता ऑफलाइन माध्यम से लगा सकते हैं।

खेत का नक्शा देखने का लाभ

खेत का नक्शा देखने के लिए या उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु आप नीचे दिए गए सारे बिंदुओं का अनुसरण कर सकते हैं।

  • खेत के नक्शा से खेत की लंबाई, खेत की चौड़ाई यानी खेत के पुरे भाग का क्षेत्रफल का पता चलता है।
  • खेत के नक्शा से दो खेतों के मध्य कितना रास्ता है इसका पता चलता हैं।
  • खेत के नक्शा देखने से अपने अगल बगल के खेत के  चौहद्दी के बारे में पता लगा सकतें हैं।
  • खेत के नक्शा देखने से आपको खेत से संबंधित खेत का खाता, खसरा ,रकबा इन सब की जानकारी मिलती हैं।
  • खेत के नक्शा देखने से आपको उस खेत के मालिक का भी पता चलता हैं, जिसके नाम पर वो भुमि रजिस्टर्ड हैं।

खेत की जमीन में किसी प्रकार की समस्या होने पर शिकायत कहां करें?

आपके खेत की जमीन पर किसी के द्वारा अवैध तरीका से कब्जा कर लिया गया हो, या किसी के द्वारा आपको डराया धमकाया जा रहा हों, ताकि आप अपनी जमीन छोड़ दें, या फिर डर से अपनी जमीन उस व्यक्ति के नाम कर दें, वैसी स्थिति में आपको डरना नहीं हैं, आप उस व्यक्ति  के खिलाफ पुलिस स्टेशन जाकर लिखित रूप से शिकायत दर्ज करवाए , जल्द ही उस व्यक्ति पर पुलिस महकमे के द्वारा एक्शन लिया जाएगा।

यदि किसी स्थिति में यदि पुलिस विभाग आपकी सहायता नहीं करता है तो आप अपने तहसील में जाकर डायरेक्ट तहसीलदार से मिले या फिर एसडीएम से संपर्क करें, क्योंकि इन लोगो के विभाग में आपके क्षेत्र की सारी भूमि रहती हैं। सरकार द्वारा आपकी जमीन से संबंधित सारे कार्य हेतु इस पद का सृजन किया गया हैं। आपके खेतों के सारे रिकॉर्ड इन ऑफिसरों के पास on record उपलब्ध होता हैं। आपकी बात यदि सत्य पाई जाती हैं, तो ये फौरन उस व्यक्ति पर एक्शन लेंगे, और आपको इंसाफ दिलाएंगे।

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख के माध्यम से आपने समझा कि आप अपने खेत का नक्शा कैसे देख सकते हैं, और इस संबंध में आपसे सारी जानकारियां सरल और स्पष्ट भाषा में साझा की गई हैं। हमे आशा हैन, कि इस लेख से जुड़ी सारी बातें आपको अच्छे से समझ आ गई होगी.